Art is a Sanskrit word. It is called the word ' artem or ars in French. Which means to create, create or fit. So art is the physical or mental skill that is used in an artificial construction, art has been used today as a musical picture object, etc., as fine arts.
कला संस्कृत भाषा का शब्द है। इसे फ्रेंच में आर्टेम या आर्स कहते हैं। जिसका अर्थ बनाना, पैदा करना या फिट करना होता है। अतः कला वह शारीरिक या मानसिक कौशल है जिसका प्रयोग किसी कृत्रिम निर्माण में किया जाता है, कला का प्रयोग आज का संगीत चित्र वस्तु आदि ललित कलाओं के रूप में होने लगा है।
We can also understand art in such a way that the real picture of art life is the nature of the hidden expressions within the mind and a belief that we reveal in the form of art.
कला को हम इस प्रकार भी समझ सकते हैं 'कला जीवन का वास्तविक चित्र मन के भीतर छिपे हुए भावों का प्रकृति करण तथा हृदय के आंतरिक में रोक कर रखे हुए एक दिर्घविश्वास है, जिसे हम कला के रूप में प्रकट करते हैं।'
The idea of the great philosophers about art is as follows:-
1:-Art is a simulation of truth -Plato
2:-art is exemplary the skilled power of aristographic is art -Maithilisharan Gupta
3 :-The state of emotion is the state of art in yoga. -Charles William.
4:-The divine music of the soul is art. - Mahatma Gandhi
क:-कला सत्य की अनुकृति की अनुकृति है- प्लेटो
ख:- अभिव्यक्ति का कुशल शक्ति कला है-मैथिलीशरण गुप्त
ग:-भाव के हृदय योग में कला की स्थिति है -चार्ल्स विलियम घ:-आत्मा का ईश्वरीय संगीत कला है। -महात्मा गांधी
Fine art-
fine art is a coordination of the entire arts that awakens the spirit of beauty.
ललित कला-
ललित कला देखने योग्य संपूर्ण कलाओं का एक समन्वय है जो सौंदर्य की भावना को जागृत करती है।
There are six types of fine art:-
A- Painting
B- Commercial Arts
C- Sculpture
D- Crafts
E- Graphic
F- Vastu
ललित कला छः प्रकार के होते हैं।
क-चित्रकला
ख- वाणिज्य कला
ग- मूर्तिकला
घ- शिल्प
च- ग्राफिक
छ-वास्तु
A painting-coloured picture is called a painting.i.e. a painting showing the colour form, shadow light and atmosphere of the object by different colours on the line picture created.
चित्रकला- रंग से बनाए गए चित्र को चित्र कला कहते हैं यानी बनाए गए रेखा चित्र पर भिन्न-भिन्न रंगों द्वारा उस वस्तु के रंग रूप, छाया-प्रकाश तथा वातावरण को दर्शाने चित्रकला है।
Commercial arts-art suitable for propagation and dissemination of a production is called commercial art. So commerce is the art style of attraction of art philosophy. Fine art changes the interest of philosophy, but the bani chikla varies according to the interest of philosophy.
वाणिज्य कला- किसी उत्पादन के प्रचार और प्रसार के लिए उपयुक्त कला को वाणिज्य कला कहते हैं। अतः वाणिज्य कला दर्शन के आकर्षण की कला शैली है। ललित कला दर्शन के रूचि को बदलती है, परंतु बानी चिकला दर्शन की रूचि के अनुसार बदलती जाती है।
Sculpture- The name of the art formation is sculpture, which is crafted with a solid object resembling a form or shape and can be seen from every direction
मूर्तिकला- वैसी कला जिसका रूप या आकृति सदृश ठोस वस्तु से गढ़ी गई हो और उसको हर दिशा से देखा जा सकता है वैसी कला गठन का नाम मूर्तिकला है।
Crafts- the form of crafts or handcrafts. Things made of macroscopic matter that human beings create in beautiful and curvy shapes according to their conscience for their comfort and entertainment and treat it in their practical life.
शिल्प - शिल्प या हस्त शिल्प कला का रूप है। स्थूल पदार्थ से निर्मित वस्तुएं जो मनुष्य अपने सुख-सुविधा तथा मनोरंजन के लिए अपने विवेक के अनुसार सुंदर और सुडौल आकृतियों में बनाते हैं तथा उसे अपने व्यवहारिक जीवन में व्यवहार करते हैं।
Graphic - Graphic is the medium in which many prints of the same type of picture are extracted.
ग्राफिक - ग्राफिक वह माध्यम है जिसमें चित्र के एक ही प्रकार केकई एक प्रिंट निकाले जाते हैं।
Vastu Art-The art of building or the lore in which the whole thing of the building is described is called architecture. The use of this art makes the building nature, intellectual and interesting.
वास्तु कला- भवन निर्माण की कला या वह विद्या जिसमें इमारत के संबंध की सारी बातें का वर्णन होता है उसे वास्तुकला कहते हैं। इस कला के प्रयोग से भवन प्रकृति, बौद्धिक और रुचिकर निर्मित होता है।
3 comments
Click here for commentsShare the knowledge of art
ReplyArt is a passion with full of devotion.
ReplyNice
ReplyIf you have any doubt, Let me know. ConversionConversion EmoticonEmoticon